पत्नी को तलाक देकर भारतीय एक्ट्रेस से रचाई शादी, बेहद दिलचस्प है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की लव स्टोरी

10th India Today Conclave - Source: Getty
10th India Today Conclave - Source: Getty

Paksitani Cricketer Zaheer Abbas love story Rita luthra: क्रिकेट जगत की प्रेम कहानियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सबसे ज्यादा अफेयर क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच हुए हैं। कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो भारतीय एक्ट्रेस पर अपना दिल हार चुके हैं। जब भी इस तरह के किसी कपल की बात होती है तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम जुबां पर आता है। लेकिन इस लिस्ट में सिर्फ भारतीय क्रिकेटर ही नहीं बल्कि दूसरे देश के क्रिकेटर्स भी भारतीय एक्ट्रेस को अपना दिल चुके हैं।

Ad

इसी कड़ी में आपको ऐसे क्रिकेटर की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जो शादी के बाद भी भारतीय एक्ट्रेस से प्यार कर बैठे थे। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास की। इसी कड़ी में आपको बताएंगे कि वह एक्ट्रेस कौन है जिसकी वजह से जहीर अब्बास ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और शादी के बाद उस एक्ट्रेस ने अपना धर्म भी बदल लिया था।

शादीशुदा होने के बावजूद जहीर अब्बास हार गए थे दिल

जहीर अब्बास और रीता लूथरा की मुलाकात 1980 में हुई थी। जहीर उस वक्त इंग्लैंड में ग्लूस्टरशायर के लिए खेल रहे थे तो वहीं रीता लूथरा डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं। काउंटी क्रिकेट के दौरान जहीर और रीता की मुलाकात हुई थी। रीता को देखते ही जहीर को उनसे प्यार हो गया था, और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था। लेकिन जब जहीर रीता से मिले थे उस वक्त वह शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता भी बन चुके थे। इसके बाद भी जहीर ने रीता से शादी करने का मन बना लिया था।

एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म को अपनाने के बाद की शादी

जहीर अब्बास की पहली शादी नसरीन नाम की लड़की से हुई थी और उनकी तीन बेटियां- रुदाबा, रोशना और हिबा थीं। रीता के प्यार में जहीर ऐसे दीवाने थे कि उन्होंने रीता से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक तक दे दिया था। जिसके बाद रीता लूथरा ने भी अपना धर्म बदल लिया था और 1988 में दोनों अपने इस रिश्ते को शादी के रिश्ते में बदल दिया था। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम सोनल है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications