India vs Pakistan Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने काफी बुरी तरह से पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ना तो बैटिंग और ना ही गेंदबाजी में भारतीय टीम का मुकाबला कर पाई। इसी वजह से पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम से काफी ज्यादा नाराज हैं। इसी कड़ी में दुबई स्टेडियम से पाकिस्तानी फैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक फैन ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लताड़ लगाई है।
दरअसल शाहीन शाह अफरीदी भारत के खिलाफ मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की और इसमें 74 रन दे दिए। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट जरूर लिए लेकिन रन काफी ज्यादा दे दिए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज वही रहे। भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।
शाहीन अफरीदी के ऊपर फैन ने निकाला अपना गुस्सा
शाहीन अफरीदी की पिटाई से पाकिस्तानी फैंस बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। यही वजह है कि जब शाहीन अफरीदी गेंदबाजी करने के बाद बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने के लिए गए तो फिर फैंस ने उनके ऊपर जमकर अपना गुस्सा निकाला। फैन ने कहा,
शाहीन भाई...शाहीन, कितना जलील करवाओगे? हमारा क्या कसूर है शाहीन भाई? हमें भी तो बताओ। क्या जुल्म किया हमने आप पर, मेरी जान बताओ हमें।
आपको बता दें कि पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को विराट कोहली के जबरदस्त शतक की बदौलत 4 विकेट खोकर 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने दो मैच में दो जीत हासिल कर ली है और अंक तालिका में भी टॉप पर आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
अब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो फिर उन्हें दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम बड़े मार्जिन से न्यूजीलैंड को हरा दे और उसके बाद पाकिस्तान भी बांग्लादेश को काफी बड़े अंतर से हराए। इसके अलावा भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा दे।