पाकिस्तानी बल्लेबाज के आउट होने पर फैंस ने लगाए पर्ची-पर्ची के नारे, दिग्गज प्लेयर ने कही बड़ी बात

Pakistan v England - 7th IT20
खुशदिल शाह के आउट होने के बाद फैंस ने लगाए नारे

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर में टी20 सीरीज का सातवां मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान खुशदिल शाह (Khushdil Shah) के आउट होने के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी नाराज दिखे और मैदान में ही पर्ची-पर्ची के नारे लगाने लगे। इसके बाद पाकिस्तान टी20 टीम से बाहर चल रहे इमाम उल हक ने ट्वीट किया और फैंस से ऐसा ना करने की अपील की।

दरअसल पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सातवें टी20 मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के सस्ते में आउट होने की वजह से पूरी पाकिस्तानी पारी बिखर गई और वो कभी मुकाबले में नहीं दिखे।

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने इस मैच में 25 गेंदों में 27 रन बनाए। वो जब आउट होकर वापस जाने लगे तो फैंस ने पर्ची-पर्ची के नारे लगाने शुरू कर दिए। दरअसल खुशदिल शाह काफी समय से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है।

खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा करें सपोर्ट - इमाम उल हक

वहीं फैंस के इस रिएक्शन पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

मैं अपने फैंस से यही प्रार्थना करता हूं कि वो इस तरह के नारे ना लगाएं। इससे खिलाड़ी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। आप उन्हें हमेशा की तरह सपोर्ट करने की कोशिश कीजिए, भले ही रिजल्ट कैसा भी हो। हम आपके और पाकिस्तान के लिए ही खेलते हैं।

आपको बता दें कि इस हार के साथ पाकिस्तानी टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी। उन्होंने 3 मुकाबले जीते और इंग्लैंड ने 4 मैच अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता