पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद अब टीम इंडिया अपने अगले मैच की तैयारी में जुटी है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है और इसके लिए सिडनी में टीम का प्रैक्टिस सेशन चल रहा है। इस दौरान पाकिस्तान में जन्मे एक तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम को नेट सेशन में गेंदबाजी की। हालांकि प्रैक्टिस के बाद ये पाकिस्तानी गेंदबाज निराश नजर आया क्योंकि वो विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सेल्फी नहीं ले पाए।
दरअसल इस तेज गेंदबाज का नाम मोहम्मद इरफान जूनियर है और पिछले तीन सालों से इन्होंने सिडनी को अपना घर बना लिया है। मोहम्मद इरफान जूनियर जब गेंदबाजी करते हैं तो वो बिल्कुल सोहेल तनवीर की तरह लगते हैं। दिनेश कार्तिक को उन्होंने अपनी गेंदों से काफी परेशान किया। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी काफी तारीफ की।
रोहित शर्मा ने मेरी काफी तारीफ की - मोहम्मद इरफान जूनियर
इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को भी परेशान किया। रोहित और विराट दोनों ही दिग्गजों ने इस गेंदबाज की तारीफ की। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा,
हाइट की वजह से मैं हर तरह के बल्लेबाजों को परेशान कर सकता हूं। जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज आपकी तारीफ करें तो फिर इससे ज्यादा आपको क्या चाहिए। रोहित भाई ने मुझे मेरे फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दीं।
हालांकि इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली के साथ तस्वीर नहीं ले पाने पर दुख जताया। उन्होंने आगे कहा,
विराट कोहली चले गए। रोहित भाई के साथ सेल्फी ले लिया। विराट कोहली के साथ भी एक मिल जाता तो अच्छा होता।
इरफान इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ग्रेड क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने परमानेंट रेजिडेंसी की तलाश कर रहे हैं। ऐसा होने पर ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए उनका रास्ता आसान हो जाएगा।