Ihsanullah Takes Retirement Back in Few hours: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह मौजूदा समय में सुर्खियों में बने हुए हैं। इसकी मुख्य वजह ये है, क्योंकि उन्होंने संन्यास को वापस लेने का फैसला लिया है। बता दें कि इहसानुल्लाह ने बीते मंगलवार को संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। हालांकि, उन्होंने ये फैसला अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए लिया था क्योंकि इहसानुल्लाह PSL के आगामी सीजन के लिए हुए ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए गए थे। 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने कुछ ही घंटों के अंदर यु-टर्न लिया और संन्यास को वापस लेने का भी ऐलान कर दिया।
मैंने गुस्से में लिया था संन्यास का फैसला- इहसानुल्लाह
अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले इहसानुल्लाह ने बताया कि उन्होंने गुस्से में आकर ये बड़ा फैसला लिया था। इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के ड्राफ्ट से बाहर होने के बाद आधिकारिक तौर पर संन्यास लेने की घोषणा की थी। लोकल न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इहसानुल्लाह ने बताया, "संन्यास लेने का कोई ऐलान नहीं है। मैंने भावुक होकर कल ये फैसला लिया था। जब मुझे PSL ड्राफ्ट में नहीं चुना गया, तो मेरे दोस्त और परिवार ने मेरी दिमाग खराब कर दिया था। इसी के चलते मैंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।" इसी के साथ इहसानुल्लाह ने कहा कि वो कोई संन्यास नहीं ले रहे और गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर द्वारा रिटायरमेंट का इस तरह से मजाक बनाया गया है। पाकिस्तान के कई खिलाड़ी रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद अपना फैसला पलट चुके हैं। इसमें शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज का नाम भी शामिल है।
इहसानुल्लाह के पाकिस्तान सुपर लीग में आंकड़े
22 वर्षीय इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग में अब तक दो सीजन खेले हैं। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से खेले 14 मैचों में इहसानुल्लाह 16.08 की औसत से 23 विकेट झटकने में सफल रहे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 से नीचे रहा है। इस युवा तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 1 वनडे 4 टी20 मुकाबले खेले हैं और 6 विकेट चटकाए हैं।