Naseem Shah Opens Up On Defeat To India In World Cup : पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में मिली उस हार से वो काफी ज्यादा दुखी हुए थे। नसीम शाह के मुताबिक उन्हें हारना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और इसी वजह से जब भी इंटरनेशनल मैच में कोई भी हार उन्हें मिलती है तो बड़ा दुख होता है।
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे। हालांकि जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने एक समय 10 ओवरों में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया था और उनके 9 विकेट बचे हुए थे। हालांकि मोहम्मद रिजवान के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर देर तक नहीं टिक पाया और इसी वजह से टीम को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा।
मैं सिर्फ जीतने के लिए खेलता हूं - नसीम शाह
पाकिस्तान की इस हार के बाद नसीम शाह काफी इमोशनल हो गए थे और उन्हें मैदान में रोते हुए देखा गया था। नसीम के मुताबिक उन्हें हारना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
भले ही मुझे फैंस और मीडिया ने टार्गेट नहीं किया था लेकिन टीम की हार के बाद कोई भी संतुष्ट नहीं होता है और ना ही यह कह सकता है कि उसने अपना बेस्ट दिया है। मैं एक ऐसा इंसान हूं जो जीत हासिल करना चाहता है। यहां तक कि मैं अपने घर या गली में भी जब हार जाता हूं, तब भी काफी निराश हो जाता हूं। मैं जीतने के लिए ही खेलता हूं और वर्ल्ड कप की हार से मुझे काफी ज्यादा दुख हुआ था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा खराब रहा था। टीम को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था।