Shaheen Afridi Could Ignore Test Cricket: पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्हें फॉर्च्यून बरिशाल ने साइन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफरीदी को टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एनओसी भी मिल गया है। पाकिस्तान टीम के टेस्ट फॉर्मेट में व्यस्त कार्यक्रम के बीच अफरीदी का इस टूर्नामेंट में खेलना, उनकी राष्ट्रीय उनकी प्रतिबद्धता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
बता दें कि ये पहली बार होगा, जब अफरीदी BPL का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, उनकी उपलब्धता सीमित होगी, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 15 जनवरी, 2025 तक ही एनओसी दिया है। इस तरह 30 दिसंबर से 7 फरवरी, 2025 तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में अफरीदी सिर्फ पांच मैच ही खेल पाएंगे।
बरिशाल की टीम इस सीजन के लिए काफी मजबूत है। उनके काइल मेयर्स, डेविड मलान और मोहम्मद नबी जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। घरेलू क्रिकेटर्स में दिग्गज तमीम इकबाल, महमदुल्लाह रियाद और मुशफिकुर रहीम जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बनाए गए हैं। शाहीन के शामिल होने से टीम के गेंदबाजी आक्रमण को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
शाहीन अफरीदी टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास?
शाहीन के बीपीएल में खेलने के फैसले से पाकिस्तान की टेस्ट प्रतिबद्धताओं के लिए उनकी उपलब्धता पर चिंता जताई जा रही है। इसी अवधि के दौरान पाकिस्तान को चार टेस्ट खेलने हैं, दो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और दो वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर। उल्लेखनीय है कि शाहीन पहले से ही दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर हैं।
प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान के 5 सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में उनका नाम ना होना चौंकाने वाला था। भले ही बोर्ड द्वारा शाहीन को NOC 15 जनवरी तक मिला है, लेकिन इसे बढ़ाया भी जा सकता है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।
इसके बाद पाकिस्तान 16 जनवरी से 28 जनवरी तक दो टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। भविष्य में भी अगर शाहीन इसी तरह से रेड बॉल क्रिकेट को इग्नोर करते हुए नजर आते हैं, तो ये आश्चर्य की बात नहीं होगी।