लाइव मैच के दौरान अंपायर से भिड़ गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, लंबे समय तक रुका रहा खेल 

इमाद वसीम आउट होने के बाद अंपायर से भिड़ गए (Photo Credit - @Rnawaz31888)
इमाद वसीम आउट होने के बाद अंपायर से भिड़ गए (Photo Credit - @Rnawaz31888)

Imad Wasim Fight With Umpire In Cpl 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच अभी चरम पर है। इस धमाकेदार टी20 लीग में बड़े-बड़े ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने मैच के बीच में जमकर बवाल मचाया। खुद को आउट दिए जाने के कारण पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अंपायर से काफी बहस की, जिसके कारण खेल को करीब 5 मिनट तक रोकना पड़ा। पाकिस्तानी बल्लेबाज का अंपायर से बहस होने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद लोगों ने इसके ऊपर जमकर मजे लेने शुरू कर दिए।

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी इमाद वसीम ने ऐसी हरकत अंपायर के साथ की। यही नहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड भी मैच के बीच में अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 में त्रिनबागो नाईट राइडर्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले में ये सब ड्रामा देखने को मिला। पहले बैटिंग करने उतरी त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने 20 ओवरों में 134 रन बनाए, जिसे एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

एक समय ऐसा था कि चेज करते हुए एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स की पारी लड़खड़ा रही थी। पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाद वसीम बल्लेबाजी कर रहे थे। सुनील नरेन के ओवर में गेंद जाकर इमाद के पैड पर लगी। जिसके बाद नरेन ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। बाद में कप्तान से विचार करने के बाद अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हुए DRS ले लिया गया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने इमाद वसीम को आउट देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया।

टीवी अंपायर के फैसले को किया चैलेंज

टीवी अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद इमाद वसीम नाराज हो गए और उनसे जाकर बोला आंखे खोलकर अच्छे से गेंद को देखें। उनका मानना था कि गेंद बैट पर लगने के बाद ही पैड पर जाकर लगी है। लंबे समय तक अंपायर के समझाने के बाद इमाद नहीं माने और फिर बाद में रीप्ले देखा गया। जिसके बाद एक बार फिर फैसला बदला और उन्हें नॉट आउट दे दिया गया। इमाद का नॉट आउट होना त्रिनबागो नाईट राइडर्स को खल गया और उन्होंने अपनी टीम को मैच जिता दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now