पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल (PSL Final) मुकाबला सोमवार को कराची में मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाईटेड के बीच खेला गया। इस मैच में शादाब खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद यूनाईटेड ने जीत हासिल की और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। हालांकि इस मैच के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो प्रोफेशनल क्रिकेट के लिहाज से काफी गलत है। इस्लामाबाद यूनाईटेड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ड्रेसिंग रूम में सिगरेट स्मोक करते हुए नजर आए। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसे पूरी दुनिया ने देखा।
शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाईटेड ने पीएसएल 2024 के फाइनल में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मुल्तान का पीएसएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने इस टार्गेट को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
इस मैच में इस्लामाबाद यूनाईटेड के लिए इमाद वसीम ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने कुल मिलाकर पांच विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में भी योगदान दिया। इमाद वसीम के अलावा कप्तान शादाब खान का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।
इमाद वसीम ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते आए नजर
हालांकि मैच के दौरान इमाद वसीम का सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इमाद वसीम ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए हैं और बाएं हाथ से वह सिगरेट पी रहे हैं। एक कश लेने के बाद शायद इमाद को इस बात एहसास होता है कि कैमरा उनके ऊपर है, जिसके चलते वह जल्दी सिगरेट को नीचे करके छुपा लेते हैं और फिर धीरे से धुंआ बाहर निकालते हैं। आप भी देखिए ये वीडियो।