पाकिस्तानी खिलाड़ी ने फैन को बताया कि वो क्यों न्यूजीलैंड सीरीज छोड़कर बीबीएल में खेल रहे हैं?

New Zealand v Pakistan - ICC Men
शादाब खान - पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने पाकिस्तान के एक नाखुश फैन को बढ़िया जवाब दिया है। एक पाकिस्तानी फैन ने शादाब खान की आलोचना करते हुए ट्विटर पर कहा कि वो अपने नेशनल टीम को छोड़कर बिग बैश लीग (BBL) में क्रिकेट खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड (PAKvsNZ) के साथ वनडे सीरीज खेल रही है, लेकिन शादाब खान उस टीम का हिस्सा नहीं है, क्योंकि उन्हें अंगुली में चोट लगने की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया था।

शादाब को ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में हॉबर्ट हरिकेन्स के लिए क्रिकेट खेलते हुए चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो पाकिस्तान टीम से बाहर हो गए।

शादाब ने एक फैन को दिया बढ़िया जवाब

इसी बात की आलोचना करते हुए ट्विटर पर एक यूजर ने शादाब को टैग किया और लिखा कि, पैसों के लिए विदेशी लीग खेलते हैं, फिर चोटिल हो जाते हैं और नेशनल टीम के मैच नहीं खेलते हैं।

इस ट्वीट का जवाब देते हुए शादाब ने ट्विटर पर लिखा कि,

"मेरे बीबीएल एक्सपीरियंस की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के दौरान मेरी परफॉर्मेंस अच्छी हुई। अलग-अलग कंडीशन में खेलने से आप और बेहतर होते हैं। जहां मैं नेशनल टीम के लिए सिलेक्ट हूंगा तो वहां हमेशा नेशनल टीम के लिए खेलूंगा। अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे।"

इसके अलावा शादाब ने एक और ट्वीट में लिखा कि,

"फिंगर इंजरी किसी को भी हो सकती है। प्रैक्टिस में बॉल किसी को भी लग सकती है, चाहे वो ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान। नए एक्सपीरियंस और अलग कंडीशन में खेलकर इंसान सीखता ही है। हमारा लक्ष्य यही होता है कि सीखकर पाकिस्तान के लिए अच्छे से अच्छा करें।"

पाकिस्तान के शानदार ऑलराउंडर हैं शादाब

आपको बता दें कि शादाब खान पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ धुआंधार बल्लेबाजी भी करते हैं। वो कई बार अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी के जरिए अच्छी फिनिशिंग करते हैं। वहीं उनकी गेंदबाजी भी मिडिल ऑर्डर में विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान करती है।

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शादाब ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 168.96 की स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए थे। इसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी उनकी बेस्ट पारी थी। अगर शादाब 52 रनों की तेज पारी ना खेलते तो शायद पाकिस्तान सेमीफाइनल में भी ना पहुंच पाती। गेंदबाजी में भी शादाब ने सिर्फ 6.34 की इकोनॉमी से 11 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment