पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाहिद अफरीदी ने कहा है कि एक्सपोजर और अनुभव के लिए आईपीएल एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है लेकिन राजनीति की वजह से इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिलता है।
पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक शाहिद अफरीदी ने कहा कि आईपीएल एक बहुत बड़ा ब्रांड है और अगर इसमें बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिले तो उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। उन्हें ये पता चलेगा कि प्रेशर में कैसे परफॉर्म किया जाता है। हालांकि कुछ पॉलिसीज की वजह से हमारे खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले 2 बल्लेबाज
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि दुनिया की अन्य टी20 लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों की काफी डिमांड है। इसके अलावा हमारे पास खुद पीएसएल जैसा लीग है जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखा सकते हैं और उन्हें इससे काफी एक्सपोजर मिलता है। उन्हें कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलता है।
मुझे भारत में काफी प्यार और सम्मान मिला - शाहिद अफरीदी
अफरीदी ने इसके अलावा भारतीय फैंस से मिले प्यार और सम्मान का भी जिक्र किया और कहा कि उन्हें भारत से काफी प्यार मिला। अफरीदी ने कहा कि मैंने भारत में क्रिकेट खेलकर काफी लुत्फ उठाया। मुझे काफी प्यार और सम्मान वहां पर मिला और मैंने हमेशा उस चीज की तारीफ की है। मुझे अभी भी भारत से कई मैसेज सोशल मीडिया पर आते हैं। मेरा मानना है कि भारत का मेरा जितना भी अनुभव रहा है वो काफी शानदार रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को केवल आईपीएल के पहले सीजन में ही खेलने का मौका मिला था। इसके बाद 2008 में हुए मुंबई अटैक के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। कई सालों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का भी आयोजन नहीं हुआ है। केवल आईसीसी इवेंट्स में ही दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान बने आंकड़ो पर नजर