खिलाड़ियों की फिटनेस से परेशान पाकिस्तान बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, पीसीबी के नए चीफ का चौंकाने वाला ऐलान

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 2

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों की फिटनेस को सुधारने के लिए पीसीबी ने बड़ा फैेसला लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ मोहसिन नकवी ने ये ऐलान किया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी 10 दिनों तक आर्मी के साथ ट्रेनिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को पूरी तरह से फिट होना पड़ेगा और इसी वजह से आर्मी के साथ उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी।

पाकिस्तानी प्लेयर्स इन दिनों पीएसएल खेलने में बिजी हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आएगी और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान को खेलना है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप भी जून में है। ऐसे में पाकिस्तानी प्लेयर्स को लगातार क्रिकेट खेलनी है।

पाकिस्तानी मिलिट्री कराएगी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग

मोहसिन नकवी के मुताबिक लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का मौका ही नहीं मिल पाएगा और इसी वजह से आर्मी के साथ 10 दिनों की ट्रेनिंग को शेड्यूल किया गया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा,

मैंने बोर्ड से कहा है कि वो प्लान बनाएं ताकि हर एक खिलाड़ी का फिटनेस बेहतर हो। आपको इसके लिए पूरी तरह से कोशिश करनी होगी। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आ रही है। इसके बाद आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ भी खेलना है और फिर टी20 वर्ल्ड कप है। मैं यही सोच रहा था कि हम ट्रेनिंग कब करेंगे, क्योंकि टाइम ही नहीं बचता है। हालांकि हमें एक विंडो मिल गया है। 25 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक हमने काकुल (मिलिट्री एकेडमी) में कैंप को ऑर्गेनाइज किया है। पाकिस्तानी मिलिट्री प्लेयर्स को ट्रेनिंग कराएगी और उम्मीद है कि इससे फायदा होगा।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहते हैं और इसी वजह से पीसीबी चीफ इसको लेकर काफी चिंतित हैं। कई बार पाकिस्तान के प्लेयर्स फिटनेस की वजह से ही आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now