नेपाल (Nepal) दौरे पर गई पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) ने दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 से जीत ली है। न्यू गिनी ने इस मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 8 विकेट पर 278 रन बनाए। पापुआ न्यू गिनी ने 7 विकेट पर 283 रन बनाते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की।
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। कुशल भर्टेल बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद दूसरे ओपनर अनिल शाह भी 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद देव खानल और दीपेन्द्र सिंह ने नेपाल के लिए धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। खानल ने बेहतरीन 72 रन बनाए। दीपेन्द्र शतक पूरा करने में सफल रहे और 105 रन बनाकर आउट हुए। रोहित पौडेल ने 35 रन बनाए। इस तरह नेपाल का स्कोर 8 विकेट पर 278 रन बनाए। न्यू गिनी के लिए अले नाओ ने 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा नोर्मन वनुआ ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए न्यू गिनी की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज टोनी उरा 9 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान असद वाला अपना खाता खोलने में असफल रहे। यहाँ से लेगा सियाका और चार्ल्स अमिनी ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। अमिनी 35 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन सियाका अर्धशतक बनाकर क्रीज पर बने रहे। वह 90 रन की पारी खेल आउट हुए। सेसे बाऊ ने भी 38 रन की पारी खेली कुछ विकेट गिरने से पापुआ न्यू गिनी की स्थिति खराब हुई लेकिन रन रेट पर असर नहीं पड़ा। रिले हेकुरे ने नाबाद 48 रन बनाए और पापुआ न्यू गिनी ने 8 गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 283 रन बनाकर मैच जीत लिया।