नेपाल (Nepal) दौरे पर गई पापुआ न्यू गिनी (Papua New guinea) ने बेहतरीन शुरुआत की है। दो वनडे मैचों की सीरीज में पापुआ न्यू गिनी ने 6 रन से मुकाबला जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 8 विकेट पर 292 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए नेपाल की टीम 8 विकेट पर 286 रन बना पाई।
टॉस जीतकर नेपाल ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज हिरी हिरी 4 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। टोनी उरा ने शुरुआत अच्छी की लेकिन वह 38 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। चार्ल्स अमिनी और असद वाला ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने अर्धशतक जमाते हुए क्रमशः 77 और 60 रन बनाए। निचले क्रम से नोर्मन वनुआ ने 47 और रिले हेकुरे ने 31 रन बनाए। इस तरह पापुआ न्यू गिनी ने 8 विकेट पर 292 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। नेपाल के लिए कमल सिंह, सोमपाल कामी, दीपेन्द्र सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल के लिए कुशल भर्टेल और अनिल शाह ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। अनिल शाह 6 रन बनाकर आउट हो गए। देव खानल बिना खाता खोले आउट हो गए। इस बीच दीपेन्द्र सिंह भी 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ नेपाल की टीम संकट में थी। रोहित पौडेल ने एक छोर पर खड़े होकर रन बनाए और शतकीय पारी खेली। हालांकि उनका शतक टीम के काम नहीं आया। वह 126 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में नेपाल के लिए मामला मुश्किल हो गया और टीम 8 विकेट पर 286 रन के स्कोर तक पहुँच पाई। इस तरह पापुआ न्यू गिनी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। न्यू गिनी के लिए नोर्मन वनुआ ने 3 विकेट हासिल किये।