Paras Dogra, Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर के अनुभवी बल्लेबाज पारस डोगरा ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। शनिवार को श्रीनगर में सर्विसेज के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में पारस डोगरा ने सर्विसेज के खिलाफ हुए मुकाबले में 27 रन बनाए। 21 रन बनाते ही उन्होंने इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।
पारस डोगरा ने अमोल मजूमदार और देवेंद्र बुंदेला को छोड़ा पीछे
पारस डोगरा ने अमोल मजूमदार को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। मजूमदार ने अपनी रणजी ट्रॉफी करियर में 9203 रन बनाए, जबकि देवेंद्र बुंदेला (9202 रन) अब तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं, डोगरा अब तक 9210 रन बना चुके हैं। रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वसीम जाफर टॉप पर हैं, जिन्होंने 12038 रन बनाए।
डोगरा ने रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू 2001 में किया था और वह अब तक खेले 135 फर्स्ट क्लास मैचों में 9604 रन बना चुके हैं। एक्टिव प्लेयर्स में डोगरा रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक (30) लगाने के मामले में टॉप पर हैं। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले वो तीसरे बल्लेबाज हैं। वह वसीम जाफर (40) और अजय शर्मा (31) से पीछे हैं।
बता दें कि पारस डोगरा इस सत्र में जम्मू-कश्मीर की अगुवाई कर रहे हैं। उनकी टीम ने सर्विसेज के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की। इससे पहले खेले दोनों मैचों में जम्मू-कश्मीर को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
जम्मू-कश्मीर और सर्विसेज के बीच हुए मैच में सर्विसेज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में पारस डोगरा की टीम ने 228 रन बनाए थे और 157 रन की लीड हासिल की थी। इसके बाद सर्विसेज के बल्लेबाजों की ओर से दूसरी पारी में भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। पूरी टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई थी और जम्मू-कश्मीर ने एक पारी व 25 रन से मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। युद्धवीर सिंह चरक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।