'वर्ल्ड कप 2023 के लिए हमारे दावेदारों में शामिल है ये भारतीय तेज गेंदबाज', गेंदबाजी कोच का खुलासा

India Tour to South Africa: India Training Session
पारस म्हाम्ब्रे ने उमरान मलिक के खेलने पर बड़ी अपडेट दी है

भारतीय टीम (India Cricket team) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ पहले वनडे में उमरान मलिक (Umran Malik) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका देकर फैंस को उलझन में डाल दिया। ठाकुर गेंदबाजी में थोड़ा महंगे साबित हुए, लेकिन दो अहम विकेट लिए, जिसकी मदद से भारत ने 12 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

इसके बाद कई लोग मानने लगे हैं कि उमरान मलिक विश्‍व कप 2023 के दावेदारों में शामिल नहीं हैं। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने इस कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि मलिक दावेदारों में शामिल हैं। उन्‍होंने साथ ही बताया कि पहले वनडे में ठाकुर को मौका देने की असली वजह क्‍या थी।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए म्हाम्ब्रे ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को इसलिए खिलाया गया क्‍योंकि वो बल्‍लेबाजी में गहराई जोड़ते हैं। उन्‍होंने कहा, 'ठाकुर और मलिक विभिन्‍न तरह से टीम में योगदान देते हैं। बल्‍लेबाजी एक प्रमुख कारण था कि हमने पहले वनडे में ठाकुर को चुना। वो बल्‍लेबाजी में गहराई जोड़ते हैं। हमें पिच देखने के बाद टीम संयोजन का फैसला लेना होता है। ठाकुर ने भारत के लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया है।'

उमरान मलिक के बारे में बात करते हुए म्हाम्ब्रे ने कहा, 'जिस तरह वो प्रगति कर रहे हैं, उन्‍हें देखकर बहुत खुशी हो रही है। गति मायने रखती है और गेंदबाजी आक्रमण में नया आयाम जोड़ती है। उमरान मलिक को खिलाने का फैसला पिच और टीम संयोजन की जरुरत को देखते हुए किया जाएगा। विश्‍व कप की जहां तक बात हैं तो वो हमारे दावेदारों में शामिल हैं।'

याद दिला दें कि न्‍यूजीलैंड ने बुधवार को 131 रन पर 6 विकेट गंवाने के बावजूद 206 रन और जोड़े। भारतीय गेंदबाजी कोच ने कहा कि हमने इस बारे में बातचीत की है। उन्‍होंने कहा, 'जब आप इस तरह की पिच पर 350 रन बनाते हैं तो उम्‍मीद करते हैं कि दूसरी टीम से साझेदारियां होंगी। उन्‍होंने जल्‍दी छह विकेट गंवा दिए, लेकिन आपको इस तरह के मैच की उम्‍मीद होती है। वहां साझेदार‍ियां हुईं और उनके पास 8वें नंबर तक बल्लेबाजी है। सैंटनर भी अच्‍छे बल्‍लेबाज हैं।'

म्हाम्ब्रे ने आगे कहा, 'जरूरी यह है कि आप मैच जीते। आपका परीक्षण हो सकता है। हमने चीजें खोजी हैं कि किस पर ध्‍यान देना है और इस मैच में उसका पालन करेंगे। हम ज्‍यादा प्रयोग करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हमने जिन खिलाड़‍ियों को शॉर्ट लिस्‍ट किया है, उन्‍हें टेस्‍ट करने की जरुरत है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar