Paras Mhambrey advocates Mayank Yadav to bowl amid his Injury: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए अपनी सनसनीखेज गति और शानदार गेंदबाजी से सभी को चौंकाने वाले मयंक यादव फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। मयंक यादव ने हालिया आईपीएल सीजन में कुल 4 मैच खेले थे और फिर चोट के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया था। उस दौरान से लेकर अभी तक मयंक वापस मैदान पर नजर नहीं आए हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का अहम बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस तेज गेंदबाज के भविष्य को लेकर बात की है।
आईपीएल के 17वें सीजन में मयंक यादव ने अपनी गति से तहलका मचा दिया और चर्चा का विषय बन गए थे। बता दें कि, 22 वर्षीय मयंक ने आईपीएल में लगातार करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने अपनी रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। फिलहाल चोटिल होने के बाद से मयंक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में विशेषज्ञों की देख-रेख में अभ्यास कर रहे हैं।
मयंक यादव को प्रथम श्रेणा क्रिकेट खेलना चाहिए: पारस म्हाम्ब्रे
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने सलाह दी है कि मयंक यादव को जितना संभव हो उतना गेंदबाजी अभ्यास करना चाहिए। इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में, पारस ने कहा:
"मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि अगर मयंक अभी तक तैयार नहीं है, तो उसे मत खिलाओ। बतौर गेंदबाज इस उम्र में आपको गेंदबाजी करनी ही है। जाहिर तौर पर आप जितना अधिक गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे, आपकी परिपक्वता और नियंत्रण उतना ही सटीक होगा। आप उसे चोटिल होने के डर से बचाकर नहीं रख सकते। एक तेज गेंदबाज के रूप में उसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है। मैं यह देखना चाहता हूं कि मयंक यादव अगले 5 साल में क्या कर सकते हैं। ऐसे में आने वाले साल उनके लिए बेहद अहम साबित होंगे।"