Delhi Capitals Owner Parth Jindal Reaction Rishabh Pant: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत कमाई करने के मामले में सबसे आगे रहे। दिल्ली कैपिटल्स के इस पूर्व खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी रकम में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। पंत के दिल्ली की टीम से अलग होने पर फ्रेंचाइजी के मालिक पार्थ जिंदल थोड़े इमोशनल हो गए हैं। उन्होंने पंत के लिए सोशल मीडिया पर एक खास नोट लिखा है, जो कि वायरल हो रहा है।
तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे- पार्थ जिंदल
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था। डीसी पंत को मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहती थी, लेकिन LSG ने बाजी मार ली। वहीं, पार्थ जिंदल ने अपने आधिकारिक एक्स पर पंत के लिए लिखा,
तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे। मैं तुम्हें अपने दिल की गहराइयों से प्यार करता हूं और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की है कि तुम खुश रहो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार किया है। मुझे तुम्हें जाते हुए देखकर बहुत दुख हो रहा है और मैं इसे लेकर बहुत भावुक हूं। तुम हमेशा डीसी में रहोगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिल सकेंगे। हर चीज के लिए शुक्रिया ऋषभ और याद रखो कि हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे। अच्छा करो चैंप, दुनिया तुम्हारे कदमों में है। हम सभी की तरफ से शुभकामनाएं। जब तुम डीसी के खिलाफ खेलोगे उसके अलावा मैं हमेशा तुम्हारा समर्थन करूंगा और तुम्हारे लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करूंगा।
वहीं, पंत ने पार्थ जिंदल के इस भावुक नोट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'धन्यवाद भैया, यह फीलिंग आपसी है। बहुत मायने रखती है।'
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत 2016 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने 2024 में दिल्ली की कप्तानी भी। डीसी ने भी हमेशा पंत को अपने परिवार का हिस्सा माना था। 2022 में जब पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से चोटिल हुए थे, तो दिल्ली की फ्रेंचाइजी की ओर से भी उन्हें भरपूर सपोर्ट मिला था। आईपीएल 2025 में पंत LSG की ओर से खेलते दिखेंगे।