ENG vs IND: लॉर्ड्स में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह को क्यों करनी चाहिए गेंदबाजी की शुरुआत, पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

England & India Net Sessions - Source: Getty
अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह

England vs India, 3rd Test Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में शुरू होने जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह भी नजर आएंगे। इसी वजह से पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल का मानना है कि टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी की शुरुआत बुमराह के साथ ही करनी चाहिए और उन्हें ही पहले ओवर के लिए गेंद थमाई जाए। उनका मानना है कि अनोखे एक्शन वाले बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों और मीडिया को आतंकित कर दिया है।

Ad

जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेला था, क्योंकि उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया था। हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में हिस्सा लिया था और इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। उनके सामने इंग्लिश बल्लेबाज काफी परेशानी में नजर आए थे। वहीं अब आराम के बाद बुमराह का लॉर्ड्स में खेलना तय है।

पार्थिव पटेल ने बताया भारत को अपने तेज गेंदबाजों का कैसे करना चाहिए इस्तेमाल

स्टार स्पोर्ट्स के खास शो 'Follow the Blues' पर पार्थिव पटेल से पूछा गया कि भारत को तीसरे टेस्ट में अपने तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए। इस पर पार्थिव ने कहा,

"मैं जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर दूंगा। हमने देखा है कि कैसे इंग्लिश मीडिया और सभी वास्तव में जसप्रीत बुमराह से आतंकित हैं। यदि आप जसप्रीत बुमराह का नाम सुनते हैं, तो खिलाड़ी उनका सामना करना नहीं चाहते। इसलिए मैं निश्चित रूप से उन्हें वह पहला ओवर दूंगा। निश्चित रूप से आकाशदीप भी होंगे लेकिन जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा कोई हो, तो आप क्यों इंतज़ार करना चाहेंगे? भारत के दृष्टिकोण को देखते हुए, वे दूसरे टेस्ट मैच में पहले फील्डिंग करना चाहते थे। यहां भी, अगर यह एक हरी पिच है, अगर आप हरी सतह का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अपने सबसे अच्छे हथियार को छोड़ना चाहेंगे और वह है जसप्रीत बुमराह।"

बता दें कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलने वाले हैं। उन्होंने पहला टेस्ट लीड्स में खेला और अब लॉर्ड्स में उतरने के लिए तैयार हैं। इसके बाद देखना होगा कि भारत उनका इस्तेमाल चौथे मैच में करता है या फिर पांचवें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications