टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम की दो बड़ी कमजोरी बताई

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने सोमवार को खेले गए अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए रन चेज कर लिया। हालांकि इसके बावजूद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthive Patel) ने भारतीय टीम की दो बड़ी कमजोरी के बारे में बताया है। पार्थिव पटेल के मुताबिक ये दोनों चीजें भारत के लिए चिंता का विषय हैं।

दरअसल आर अश्विन ने इस मुकाबले में रन तो ज्यादा नहीं दिए लेकिन वो विकेट एक भी नहीं ले पाए। वहीं राहुल चाहर ने एक विकेट जरूर चटकाया लेकिन 43 रन भी दे दिए। टीम के लिए चिंता की बात ये भी रही कि हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी नहीं की और भुवनेश्वर कुमार अपने अपनी पूरी लय में नहीं दिखे। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 54 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी नहीं करना चिंता का विषय है - पार्थिव पटेल

पूर्व बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि वॉर्म-अप मुकाबलों को देखते हुए लगता नहीं है कि हार्दिक पांड्या को आने वाले मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। पार्थिव ने कहा,

जिस तरह से विराट कोहली ने सिर्फ पांच गेंदबाजों का प्रयोग किया मुझे नहीं लगता है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे। मैं भुवनेश्वर कुमार के बारे में भी चिंतित हूं। वो आईपीएल वाले फॉर्म में ही दिखे जहां पर वो सिर्फ छह विकेट ही ले सकते थे। हम शार्दुल ठाकुर को अगले मैच में देख सकते हैं। ये कॉम्बिनेशन शायद हमें देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि दुबई के आईसीसी एकेडमी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 188/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। इशान किशन ने 70 और के एल राहुल ने 51 रनों की धुआंधार पारियां खेली।

Quick Links