दिल्ली की टीम ने खेला बड़ा दांव, GT के दिग्गज को अपनी टीम में किया शामिल; सौंपी अहम भूमिका

GT, Parthiv Patel, Delhi Warriors, DPL
जोस बटलर के साथ पार्थिव पटेल (Photo Credit: Instagram/parthiv9)

Parthiv Patel Mentor Of Outer Delhi Warriors : दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन काफी सफल रहा था और इससे कई उभरती हुई प्रतिभाओं ने दस्तक दी। अब इस लीग का दूसरा सीजन कुछ समय बाद शुरू होना है। इस सीजन नई टीम के रूप में आउटर दिल्ली वॉरियर्स डेब्यू करती नजर आएगी। इस टीम ने कुछ समय पहले ही विस्फोटक ओपनर प्रियांश आर्य को मार्की खिलाड़ी के रूप में अपने साथ जोड़ा था और इसके बाद ऑक्शन में कई अच्छे प्लेयर्स साइन किए। अब दिल्ली वॉरियर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है और टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर व आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल पार्थिव पटेल को अपने साथ जोड़ा है। पार्थिव बतौर मेंटर आउटर दिल्ली वॉरियर्स के साथ नजर आएंगे।

Ad

पार्थिव पटेल ने अपने करियर में काफी टी20 क्रिकेट खेला है और वह आईपीएल में भी कई सीजन तक अलग-अलग टीमों के साथ रहे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस भी शामिल है। उन्हें घरेलू क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है और नए टैलेंट को स्काउट करने में माहिर हैं। इसी वजह से अब उन्हें दिल्ली वॉरियर्स ने टीम का मेंटर नियुक्त किया है।

आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने पार्थिव पटेल को बनाया अपना मेंटर

पार्थिव पटेल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुए कहा,

"आउटर दिल्ली वॉरियर्स फ्रेंचाइजी में कई युवा टी20 बॉलिंग सुपरस्टार और दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं, जिन पर हमें रणनीतिक रूप से भरोसा करना होगा। हमारी तैयारी और हमारे डेब्यू के लिए मुख्य कोच की सहायता एक मजबूत पृष्ठभूमि और प्रशिक्षण प्रदान करेगी जो मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।"
Ad

वहीं पार्थिव पटेल की नियुक्ति को लेकर आउटर दिल्ली वॉरियर्स की सीईओ और प्लैटिनम वन मीडिया एंड कंसल्टिंग की संस्थापक राजेश्री शेटे अय्यर ने कहा,

"पार्थिव जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की बदौलत, जिनमें हमारी जैसी पहली टीम को चुनौती देने की क्षमता और बुद्धिमत्ता है, हमारी टीम के पास इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ बनने का मौका है। पार्थिव के मार्गदर्शन और प्रतिबद्धता के साथ, हमारी जैसी गतिशील टीम को बनाए रखना और प्रतिस्पर्धी बने रहना बहुत आसान हो जाता है।"

पार्थिव की नियुक्ति को आउटर दिल्ली वारियर्स द्वारा इस सीजन दिल्ली प्रीमियर लीग के शीर्ष लाइनअप में से एक बनने के लिए टीम के उद्देश्य को प्रभावित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक रणनीतिक दांव के रूप में देखा जा रहा है। फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी और मेंटरशिप सहायता के अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर टीम के शीर्ष टी20 सुपरस्टार्स, प्रियांश आर्य, सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी को भी मदद प्रदान करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications