हार्दिक पांड्या को इस तरह से टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुन सकते हैं, पूर्व विकेटकीपर का बयान

हार्दिक पांड्या (Photo Credit - IPLT20)
हार्दिक पांड्या (Photo Credit - IPLT20)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पांड्या पूरी तरह से फिट रहें तभी उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया जाना चाहिए। पार्थिव के मुताबिक अगर पांड्या दो मैचों में 140 की स्पीड से गेंदबाजी करेंगे तो फिर उनका चयन इस तरह से वर्ल्ड कप टीम में नहीं किया जा सकता है।

काफी समय तक चोट से जूझने के बाद आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने मैदान में वापसी की। उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे लेकिन पांड्या ने सभी को गलत साबित कर दिया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में उन्होंने नई गेंद से जिम्मेदारी उठाई और काफी किफायती गेंदबाजी की। वहीं बल्लेबाजी में भी टॉप ऑर्डर में खेलते हुए उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है। यही वजह है कि कई लोगों का मानना है कि हार्दिक पांड्या का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए करना चाहिए।

हार्दिक पांड्या को सेलेक्शन के लिए कंपलीट ऑलराउंड परफॉर्मेंस करना होगा - पार्थिव पटेल

हालांकि एक मैच में चोटिल होने के बाद हार्दिक ने गेंदबाजी करनी बंद कर दी थी। पांच मैचों के बाद उन्होंने दोबारा गेंदबाजी शुरू की लेकिन सिर्फ एक ही ओवर डाला। पार्थिव पटेल ने कहा,

जब एक गेंदबाज 140 किलोमीटर की रफ्तार से टूर्नामेंट की शुरूआत में गेंदबाजी कर रहा हो और अचानक एक इंजरी की वजह से वो पूरी तरह से गेंदबाजी करना बंद कर देता है तो ये चिंता का विषय है। अगर हम हार्दिक पांड्या का ही बयान लें तो उन्होंने खुद कहा था कि उनका सेलेक्शन तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक वो पूरी तरह से ऑलराउंड प्रदर्शन नहीं करते हैं। इसलिए अगर वो वापसी करना चाहते हैं तो एक कंपलीट ऑलराउंडर बनकर ही वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता