राजकोट में होने वाले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही है
भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही है

पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) राजकोट की पिच से बहुत ही अच्छी तरह से परिचित हैं। उन्हें मालूम है कि यहाँ किस तरह का विकेट होता है। इसी वजह से पार्थिव को लगता है कि चौथे टी20 मैच (IND vs SA) के लिए भारत को अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है।

भारत ने प्रोटियाज टीम को तीसरे टी20 में 48 रन से हराया और सीरीज में वापसी की थी। हालाँकि अभी भी उन्हें सीरीज जीतने के लिए आगामी दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। पार्थिव पटेल का मानना है कि भारतीय टीम का पूरा ध्यान सीरीज जीतने पर होगा, न कि विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करने पर।

क्रिकबज पर बात करते हुए पार्थिव ने बताया कि क्यों राजकोट टी20 के लिए भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव करने का विचार अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा,

वह पिच राजकोट की सबसे अच्छी सड़क है! (हंसते हुए)। अगर आप एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो आपके पास उमरान और अर्शदीप जैसे कई विकल्प हैं। श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 3 पर आप हूडा को भी आजमा सकते हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन सीरीज जीतना भी महत्वपूर्ण है और मुझे इतने एक्सपेरिमेंट की उम्मीद नहीं है।

पार्थिव पटेल ने दक्षिण अफ्रीका को मार्को जानसेन को खिलाने का दिया सुझाव

श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाजों और छोटी गेंदों के खिलाफ दिक्कत में नजर आये हैं। उनकी इस कमजोरी पर पार्थिव पटेल ने भी चर्चा की।

आईपीएल के इस सीजन में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने श्रेयस अय्यर को काफी तंग किया था। इसी वजह से पूर्व खिलाड़ी को लगता है कि उन्हें राजकोट में होने वाले मैच के लिए टीम में लाना चाहिए। उन्होंने कहा,

जानसेन न केवल नई गेंद से, बल्कि बीच के ओवरों में भी स्विंग कराते हैं, खासकर श्रेयस अय्यर स्पिनरों पर अटैक करते हैं और सेट होने के लिए 2-3 छक्के लगाते हैं। तो आपके पास बीच में वह तेज गेंदबाजी का विकल्प हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे पावरप्ले में काफी महंगे साबित हुए हैं। इसी वजह से पार्थिव का मानना है कि जानसेन के पावरप्ले में गेंदबाजी करने से नॉर्टजे को मध्य के ओवरों में गेंदबाजी कराई जा सकती है। उन्होंने कहा,

नॉर्टजे जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उन्हें भी कुछ समर्थन और आत्मविश्वास मिलेगा क्योंकि वह पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आ सकते हैं और उनका बेहतर इस्तेमाल हो सकता है। जानसेन भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं इसलिए ऐसा नहीं है कि बदलाव के साथ बल्लेबाजी कमजोर हो जाती है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मैच 17 जून को शाम 7 बजे से राजकोट में खेला जायेगा।

Quick Links