भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में इस भारतीय खिलाड़ी को अहम बताते हुए पार्थिव पटेल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

इशान किशन पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी
इशान किशन पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) आज से शुरू हो रही है। इस सीरीज में कई जबरदस्त खिलाड़ी नजर आएंगे लेकिन पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने इशान किशन (Ishan Kishan) को देखने लायक खिलाड़ी के रूप में चुना है। किशन पर भारत को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

इशान किशन आईपीएल 2022 में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 14 मैचों में 32.15 की औसत से 418 रन बनाये थे। हालाँकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.11 का ही था, जो कि काफी कम था। हालाँकि पार्थिव पटेल को लगता है कि भारतीय टीम के लिए खेलते हुए किशन अपने स्ट्राइक रेट में सुधार कर सकते हैं।

क्रिकबज से बात करते हुए, पार्थिव ने बताया कि क्यों इशान किशन भारत के लिए टी20 में ओपनिंग के एक अनूठे विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

इस सीरीज के लिए मेरी नजर इशान किशन पर है। उन्होंने इस साल मुंबई इंडियंस के लिए वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली। लेकिन जब वह भारत के लिए ओपनिंग करते हैं तो अलग स्ट्राइक रेट से खेल सकते हैं और बाएं हाथ के ओपनर होने का विकल्प देते हैं। मुझे लगता है कि उसे खुलकर खेलना चाहिए और निडर होकर अपने शॉट खेलने चाहिए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अहम खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक होंगे - पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने प्रोटियाज टीम की तरफ से क्विंटन डी कॉक को सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में चुना है। पार्थिव के मुताबिक अगर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अच्छा करना चाहती है, तो डी कॉक का प्रदर्शन अहम होगा।

डी कॉक भी काफी अच्छी लय में हैं और उन्होंने 15 मैचों में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाये थे। प्रोटियाज टीम के इस खिलाड़ी को लेकर पार्थिव ने कहा,

दक्षिण अफ्रीका को अगर इस सीरीज को जीतना है तो उनके सबसे अहम खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी में जो बड़ा सुधार देखने को मिला वह था उनका स्ट्राइक रेट। छह ओवरों के बाद धीमे होने के लिए उनकी आलोचना की जाती थी, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं देखा गया और केकेआर के खिलाफ उनकी 140 रनों की पारी ने दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच आज शाम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links