भारतीय टीम (Indian Team) को जून में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड जाना है। मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है, इसको लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने भी अपनी राय देते हुए टीम इंडिया को इस मैच में मजबूत टीम बताया है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में पटेल ने कहा कि न्यूजीलैंड के ऊपर टीम इंडिया भारी लग रही है क्योंकि हर विभाग में टीम इंडिया के पास मजबूत खिलाड़ी हैं और खाली जगह नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजी विभाग में बुमराह, शमी और इशांत जैसे नाम हैं और बैकअप में उमेश और सिराज जैसे खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पन्त के अलावा शुभमन गिल को भी धाकड़ बताया।
पार्थिव पटेल का पूरा बयान
पटेल ने कहा कि जडेजा जब नहीं थे तब अक्षर पटेल को टीम में लाया गया था और उन्होंने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। पटेल ने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया की टीम को उनकी पिचों पर हराया है और न्यूजीलैंड को भी इंग्लैंड में हराने की उम्मीद है।
हालांकि पार्थिव पटेल ने अपने विश्लेषण में हर तत्व के बारे में बात की है लेकिन एक चीज है जो न्यूजीलैंड के पक्ष में भी जाती है। कीवी टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और इससे उन्हें परिस्थितियों में ढलने में काफी मदद मिलेगी। दो टेस्ट के बाद वे भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है कि कीवी टीम को तैयारी के हिसाब से अच्छा मौका मिलेगा। इंग्लैंड में न्यूजीलैंड की टीम एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। देखना होगा कि भारतीय टीम की रणनीति क्या रहेगी।