पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने वुमेंस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पहले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी की टीम यही चाहेगी कि जिस तरह से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मुंबई इंडियंस के पहले मैच में धुआंधार पारी खेली है उसी तरह से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी रन बनाएं।
वुमेंस आईपीएल में आरसीबी का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद शाम में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।
स्मृति मंधाना से धुआंधार शुरूआत की उम्मीद रहेगी - पार्थिव पटेल
जियोसिनेमा पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल से पूछा गया कि पहले मैच में किस प्लेयर पर उनकी नजर रहने वाली है और वो किसे सपोर्ट करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा 'जब आपके पास स्मृति मंधाना हों जो एक सलामी बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ की खिलाड़ी हैं तब आपको आरसीबी को ही सपोर्ट करना होगा। कोई दूसरी च्वॉइस ही नहीं है। आरसीबी चाहेगी कि स्मृति मंधाना उसी तरह से शुरूआत करें जैसे हरमनप्रीत कौर ने किया है।'
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 116 मैचों में 27.74 की औसत और 123.87 की स्ट्राइक रेट से 2802 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 22 अर्धशतक हैं। 26 वर्षीय स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल 2023 की नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी रहीं। नीलामी में आरसीबी ने ₹3.4 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर मंधाना को अपने टीम में शामिल किया। इसके बाद उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया।
अगर आरसीबी टीम की बात करें तो इसमें कई दिग्गज स्टार प्लेयर मौजूद हैं और टीम कागजों पर काफी मजबूत लग रही है। देखने वाली बात होगी कि टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।