आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और टीम आईपीएल इतिहास में लगातार सात मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एकसमय ऐसा लगा कि टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करने में कामयाब होगी लेकिन अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मैच का रूख पलट दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस की हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने गेंदबाजों पर सवाल उठाये हैं और उन्होंने धोनी की भी प्रशंसा की।क्रिकबज पर धोनी को लेकर पार्थिव पटेल ने कहा कि खराब फॉर्म के बावजूद धोनी की वैल्यू में कभी गिरावट नहीं आई। उन्होंने कहा,उन्होंने जिस तरह से खेला उसके लिए पूरी दुनिया उन्हें सलाम करेगी। लोग कह रहे हैं कि उनका स्टॉक बढ़ा और गिर गया, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि गिरा कब था? हर कोई उनकी बल्लेबाजी की स्थिति पर सवाल उठाता है, जिसमें मैं भी शामिल हूं, लेकिन उनके खेल को खुद से ज्यादा कोई नहीं जानता। ऐसा नहीं है कि वह पहली बार किसी खेल को खत्म कर रहे हैं, उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद से ही ऐसा किया है।धोनी ने मैच के आखिरी ओवर की अंतिम चार गेंदों में 16 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई। उन्होंने आखिरी ओवर डालने आये जयदेव उनादकट को निशाना बनाया और एक बार फिर खुद को बेस्ट फिनिशर साबित किया।मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने कटर्स का इस्तेमाल नहीं किया - पार्थिव पटेलMumbai Indians@mipaltanA heartbreaking loss on the last ball. Well played MSD. #OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #MIvCSK148841250A heartbreaking loss on the last ball. 😔Well played MSD. #OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #MIvCSK https://t.co/jWAlu8lg1jपार्थिव पटेल का मानना है कि मुंबई के गेंदबाजों ने गेंदों के चयन में गलती की। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने लगातार यॉर्कर डालने के प्रयास किया लेकिन पिच के धीमेपन का फायदा नहीं उठाया। पार्थिव ने आगे कहा,आपको एमआई गेंदबाजों द्वारा की गई गेंदों की पसंद पर सवाल उठाना होगा। लगातार यॉर्कर डालने की कोशिश में थोड़ा बदलाव करते हुए कटर्स का इस्तेमाल किया जा सकता था। गेंद फंस रही थी और ऐसा पूरे 40 ओवर हुआ।