'मुंबई इंडियंस का युवा खिलाड़ी बन सकता है भविष्‍य का कप्‍तान', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया खुलासा

तिलक वर्मा से आगामी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है
तिलक वर्मा से आगामी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा बल्‍लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जमकर तारीफ की है। पटेल ने कहा कि तिलक वर्मा में काफी क्षमता है और वो भविष्‍य में कप्‍तानी करते हुए दिख सकते हैं।

दरअसल, 31 मार्च से आईपीएल शुरू होने जा रहा है। आईपीएल युवाओं के लिए ऐसा मंच बन चुका है, जहां वो अपनी प्रतिभा दिखाकर राष्‍ट्रीय टीम तक का सफर तय कर लेते हैं। आईपीएल से देश को हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और कई सितारे मिले, जिन्‍होंने अपनी प्रतिभा को इस लीग में सुधारकर बड़ा मुकाम हासिल किया।

जियो सिनेमा के पैनल में क्रिस गेल, अनिल कुंबले, पार्थिव पटेल, रॉबिन उथप्‍पा, स्‍कॉट स्‍टाइरिस और आकाश चोपड़ा शामिल थे। पूर्व क्रिकेटरों से पूछा गया कि इस साल आईपीएल में कौन उभरता हुआ स्‍टार बन सकता है?

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि तिलक वर्मा भविष्‍य में भारतीय टीम के लिए स्‍टार बन सकते हैं। उन्‍होंने साथ ही उमरान मलिक को भी चुना, जो राष्‍ट्रीय टीम के साथ बड़ा प्रभाव बना सकते हैं।

पार्थिव पटेल ने कहा, 'उमरान मलिक। वो ऐसे हैं, जो काफी तेज गेंदबाजी करते हैं और भारत के लिए भी खेल चुके हैं। मगर हां, मुझे लगता है कि वो सुपरस्‍टार बन सकते हैं। बल्‍लेबाजी की बात करें तो हमने कुछ सालों में तिलक वर्मा को देखा है। मुझे उन्‍हें खोजने और समर्थन करने का मौका मिला और वो एक बेहतर क्रिकेटर बन चुके हैं। उनमें टीम की कप्‍तानी करने की क्षमता भी है। तो मेरे ख्‍याल में वो भविष्‍य के कप्‍तान भी बन सकते हैं।'

वहीं अनिल कुंबले ने अर्शदीप सिंह और इशान किशन को चुना। पूर्व भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'अर्शदीप सिंह के साथ करीब से काम किया और उन्‍हें प्रगति करते देखकर खुशी होती है। उन्‍होंने भारतीय टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया। मैं अर्शदीप को अगला सुपरस्‍टार बनते हुए देखना चाहता हूं। बल्‍लेबाजी की बात करें तो इशान किशन शानदार लगे। उन्‍हें जो मौके मिले, किशन ने अच्‍छे से भुनाया। तो वो ऐसे हैं, जो मुझे लगता है कि सुपरस्‍टार बन सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now