यश दयाल को क्यों मिलना चाहिए कानपुर में डेब्यू का मौका? पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

Neeraj
Photo Credit: X@sujeetsuman1991
Photo Credit: X@sujeetsuman1991

Pathiv Patel Statement on Yash Dayal: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से शुरू हो रहा है, जो कि कानपुर के ग्रीन पार्क में होना है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि इस टेस्ट में यश दयाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलना चाहिए। उनका मानना है कि रेड बॉल क्रिकेट में पिछले लम्बे समय से किसी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है और यश दयाल एक प्रतिभशाली खिलाड़ी हैं।

बता दें कि यश दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हैं और 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 76 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, अपने 20 मैचों के लिस्ट ए करियर में यश ने 32 विकेट झटके हैं। आईपीएल में भी इस गेंदबाज ने छाप छोड़ते हुए 28 विकेट अपने नाम किए हैं। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पार्थिव ने कहा,

यह बाएं हाथ के गेंदबाज को देखने का एक शानदार मौका होगा। भारत को बाएं हाथ का तेज गेंदबाज मिले काफी समय हो गया है, इसलिए मुझे लगता है कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो यह अच्छा होगा। यश दयाल में जबरदस्त क्षमता है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें मौका देने में किसी भी तरह का नुकसान होगा।

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को करना होगा मौके का इंतजार

इस दौरान पार्थिव पटेल ने ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को लेकर भी बात की। उनका मानना है कि ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी के बाद, जुरेल और सरफराज को मौके मिलने का इंतजार करना होगा। बाएं हाथ के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सरफराज और ध्रुव टीम में वापसी करेंगे। ऋषभ ने अभी-अभी वापसी की है। वे दोनों बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।'

गौरतलब हो कि लम्बे समय बात टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाया था। हालांकि, राहुल एक बार फिर अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आए थे, लेकिन इसके बावजूद कोच का उनके ऊपर भरोसा कायम है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now