5 players might retain by Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद अलग अंदाज में उतरी थी और उसने नए कप्तान पैट कमिंस की लीडरशिप में बेहद आक्रामक क्रिकेट खेली। इस आक्रामक अप्रोच का टीम को फायदा भी और फाइनल तक पहुंचने में सफल भी रही। हालांकि, एसआरएच ख़िताब नहीं जीत पाई और उसे फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है और सभी फ्रेंचाइजी की तरह हैदराबाद के सामने भी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की चुनौती होगी। ऐसे में उन्हें अपने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को रिलीज भी करना पड़ेगा।
अभी तक मेगा ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, हम मानकर चल रहे हैं कि 3 खिलाड़यों को रिटेन और 2 के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल कर हर टीम कम से कम 5 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकती है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद टीम के साथ नजर आ सकते हैं।
5. नितीश कुमार रेड्डी
दाएं हाथ के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को आईपीएल 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने का मौका मिला और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। नितीश को गेंदबाजी में ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए। ऐसा ऑलराउंडर जो बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गति से गेंदबाजी भी कर सकता हो, मिलना मुश्किल है। इसी वजह से नितीश को एसआरएच की टीम रिटेन कर सकती है।
4. टी नटराजन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन का आईपीएल के 17वें सीजन में जोरदार प्रदर्शन रहा था और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट चटकाए थे। हालिया प्रदर्शन और उम्र के लिहाज से भुवनेश्वर कुमार की तुलना में नटराजन बेहतर विकल्प हैं। ऐसे में उन्हें भी रिटेन किया जा सकता है।
3. ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड का बल्ला आईपीएल 2024 में भी जमकर चला और वह हैदराबाद की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 191.55 के स्ट्राइकर रेट से 567 रन बनाए, जिसमें 1 शतक भी शामिल रहा। हेड अगर मेगा ऑक्शन में आते हैं तो फिर उनको वापस पाना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल हो सकता है। ऐसे में टीम उन्हें रिटेन करना चाहेगी।
2. अभिषेक शर्मा
ट्रेविस हेड के साथ मिलकर आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने भी खूब तबाही मचाई। उन्होंने हालिया सीजन में 484 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा का रहा। अभिषेक के पास बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी का भी हुनर है। वह अभी युवा हैं और अगले कई सीजन तक किसी भी टीम के लिए वैल्यू वाले खिलाड़ी साबित होंगे। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें अपने साथ ही बनाए रखना चाहेगी।
1. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को पिछले ऑक्शन में हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने 20 करोड़ से भी ज्यादा की राशि में खरीदा था। उनका यह दांव सफल भी रहा और कमिंस ने गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी के मोर्चे में भी शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है कि कमिंस के ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद का भरोसा कायम रहेगा और उन्हें रिटेन किया जाएगा।