CWC 2023 : "हर मुकाबला अब फाइनल की तरह हो गया है" - श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पैट कमिंस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सभी टीमों ने कम से कम दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान कुछ टीमें ऐसी भी रहीं, जिन्हें एक भी जीत नहीं नसीब हुई और इसमें पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का भी नाम शामिल है। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी खराब शुरुआत की बात स्वीकारी और कहा कि अब उनके लिए टूर्नामेंट का हर मुकाबला लगभग फाइनल जैसा है।

ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ छह विकेट से शिकस्त मिली थी। इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में 134 रनों के बड़े अंतर से हराया। दो बड़ी हार के कारण अंक तालिका में टीम सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर है। अब उनका तीसरा मुकाबला श्रीलंका से है, जो उनकी तरह ही अपने पिछले दो मुकाबले हार कर आ रही है। ऐसे में जो भी टीम जीतेगी, उसका जीत का खाता खुल जायेगा। यह मुकाबला 16 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाना है।

हालाँकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम वापसी करने में कामयाब रहेगी। मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैट कमिंस ने कहा,

हम निश्चित तौर पर 0-2 से पिछड़ रहे हैं इसलिए हमें जीतना शुरू करना होगा और तेजी से जीतना शुरू करना होगा। हर मुकाबला अब लगभग फाइनल की तरह हो गया है। आपको उन सभी को जीतना ही होगा। हाँ, यह बिल्कुल अच्छी चीज नहीं है। मुझे लगता है कि पिछले मैच के बाद हर कोई थोड़ा निराश था, लेकिन पिछले कुछ दिन वास्तव में अच्छे रहे हैं। हर कोई अब मैदान पर जाकर सुधार करना चाहता है। इसलिए, कैंप में मूड शानदार रहा है। हर कोई नतीजा बदलने को बेताब है।

तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि अब उन टीमों के खिलाफ खेलने का फायदा उठाएंगे, जिनके विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कमिंस ने कहा,

मुझे लगता है कि 2019 को देखें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दो ऐसी टीमें थीं जिनसे हम वहां राउंड मैचों में हार गए थे। मुझे लगता है कि पिछले एक साल में, वे दो टीमों की तरह हैं जिनके खिलाफ हमें सबसे अधिक परेशानी हुई है। इसलिए, अब हमारे पास कुछ ऐसी टीमें हैं जिनके खिलाफ हम पिछले कुछ समय से नहीं खेले हैं लेकिन हमें बहुत सफलता मिली है और उनके सामने आत्मविश्वास से भरे होते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now