Pat Cummins angry on third umpire decisoin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन भारतीय पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और 369 के स्कोर पर ढेर हो गई। हालांकि, आज भारतीय पारी की शुरुआत में ही एक वाकया हुआ, जिसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को गुस्सा गया और उन्होंने तीसरे अंपायर के ही फैसले को चुनौती देने के लिए डीआरएस की मांग कर दी। हालांकि, उन्हें डीआरएस नहीं मिला और फैसला भी उनकी टीम के पक्ष में नहीं सुनाया गया। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
मोहम्मद सिराज के विकेट पर हुआ कंफ्यूजन
दरअसल, भारत की पारी का 119वां ओवर खुद पैट कमिंस कर रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद उन्होंने यॉर्कर लेंथ पर की और इस पर गेंद मोहम्मद सिराज के बल्ले से लगकर स्लिप में गई, जहां स्टीव स्मिथ ने कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया को लगा कि भारतीय पारी समाप्त हो गई और उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ जाना शुरू कर दिया। हालांकि, मैदानी अंपायर को लगा कि यह बम्प बॉल और स्लिप में जाने से पहले जमीन पर लगी है।
इसी वजह से तीसरे अंपायर की मदद ली गई, जिन्होंने सिर्फ दो रीप्ले देखे और फिर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में सुना दिया। इससे कमिंस खुश नहीं दिखे और उनकी टीम को फिर से मैदान में आना पड़ा। कमिंस ने वापस आकर काफी देर तक अंपायर से बात की और फिर डीआरएस का इशारा किया। हालांकि, अंपायर ने उन्हें रिव्यु नहीं दिया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को निराश होना पड़ा। इसका ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा, क्योंकि अगले ही ओवर में नाथन लियोन ने नितीश रेड्डी का विकेट लेकर भारतीय पारी को समाप्त कर दिया।
एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
इस पूरी घटना पर कमेंटरी कर रहे एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। गिलक्रिस्ट ने कहा कि ये बहुत दिलचस्प है। मैंने पहले इसे कभी नहीं देखा है। कमिंस कह रहे हैं कि आपने अंपायर के तौर पर रिव्यु लिया, लेकिन मैं फैसले की समीक्षा करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इसे बहुत बारीकी से देखने की जरूरत है।
वहीं शास्त्री ने कहा कि अंपायर ने कहा कि मैंने गेंद को बल्ले से टकराने के बाद उछलते हुए देखा है। वह बहुत तेज कॉल थी और बस दो रीप्ले देखे गए।