पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच (Aus vs Pak) के लिए पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। जिस टीम ने मेलबर्न में पाकिस्तान को हराया था, वही टीम यहां सिडनी में भी खेलती हुई नजर आएगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज के पहले दोनों ही मुकाबले जीत चुकी है। टीम ने पर्थ और मेलबर्न दोनों जगह हुए मैचों में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। इसी वजह से ये टेस्ट सीरीज अब मेजबान टीम के नाम हो चुकी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि तीसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया जाए और पाकिस्तान के ऊपर अपनी बादशाहत बरकरार रखी जाए।
डेविड वॉर्नर को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का ये आखिरी टेस्ट मैच है और कंगारू टीम उन्हें जीत के साथ विदाई देना चाहेगी। डेविड वॉर्नर चाहेंगे कि अपने आखिरी मुकाबले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर टीम को जीत दिलाई जाए। वो अपने होम ग्राउंड में आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इसी वजह से ये मुकाबला और भी खास हो जाता है। बड़ी संख्या में उन्हें फैंस का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि सभी गेंदबाज पूरी तरह से फ्रेश हैं और इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में बदलाव की जरूरत ही नहीं पड़ी। उनके मुताबिक इस बार जो टीम का शेड्यूल है, उसमें अच्छा गैप रखा गया है और इसी वजह से खिलाड़ी पूरी तरह से फिट और तरोताजा रहेंगे। अभी तक चीजें काफी अच्छी तरह से गई हैं।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।