पैट कमिंस ने एशेज सीरीज की शुरूआत से पहले दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
पैट कमिंस एशेज सीरीज में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे
पैट कमिंस एशेज सीरीज में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे

ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरूआत से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। कमिंस के मुताबिक इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास कई दिग्गज खिलाड़ी हैं और उन्हें हराना आसान नहीं होगा।

एशेज सीरीज की शुरुआत 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान में होनी है और दोनों ही टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं एशेज से पहले लगातार बयानबाजी भी हो रही है। दोनों ही टीमें एक दूसरे को हराने का दावा कर रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद हैं - पैट कमिंस

इसी कड़ी में कंगारू टीम के कप्तान ने कहा "मैं अपनी टीम को जब देखता हूं तो ये काफी स्पेशल टीम है। हमारी टीम में ऑस्ट्रेलिया के कुछ ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर हैं और इनमें से अगर सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर टीम को हराना आसान नहीं होगा। हम अपनी क्रिकेट का इस वक्त पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।"

आपको बता दें कि पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। पैट कमिंस दो साल तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उप कप्तान रहे और अब टिम पेन की जगह उन्हें कप्तान बना दिया गया है। 1957 के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे।

वहीं एशेज सीरीज की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 335 मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 136 और इंग्लैंड ने 108 टेस्ट मैच जीते हैं, वहीं 91 मैच ड्रॉ हुए हैं। फ़िलहाल एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास है, जिन्होंने 2017-18 में इंग्लैंड को 4-0 से हराने के बाद 2019 में इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ करवाया था।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment