पैट कमिंस ने जस्टिन लैंगर के इस्तीफे को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia T20 Cricket Team Training Session
Australia T20 Cricket Team Training Session

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के इस्तीफे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के पीछे किसी भी प्लेयर का कोई हाथ नहीं है और उन्हें लैंगर प्रकरण का दुख है।

जस्टिन लैंगर को 2018 में बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का हे़ड कोच नियुक्त किया गया था। उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया का परफॉर्मेंस मिला जुला रहा। टीम को भारत से दो बार अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज में कंगारू टीम ने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद लैंगर को दोबारा ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच नियुक्त कर दिया जाए। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

जस्टिन लैंगर ने कोच पद से इस्तीफा देने के बाद बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि कुछ सीनियर प्लेयर और सपोर्ट स्टाफ मेंबर थे जो नहीं चाहते थे कि वो कोच बने रहे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो फैसला लिया है उसका वो सम्मान करते हैं और अपना इस्तीफा देते हैं।

जस्टिन लैंगर के इस्तीफे का मुझे भी काफी दुख है - पैट कमिंस

वहीं अब कप्तान पैट कमिंस ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये सारी बातें झूठ हैं कि लैंगर के इस्तीफे के पीछे खिलाड़ियों का हाथ है। उन्होंने कहा "जस्टिन लैंगर के लिए मुझे भी उतना ही बुरा लग रहा है जितना किसी और को लग रहा है। हालांकि जब मैं कप्तान बना था तो मुझे पता था कि सारी जिम्मेदारी मेरे ही ऊपर आएगी। मुझे वो करना है जो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बेस्ट हो।"

Quick Links