Pat Cummins statement Team India matches in Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में जहाँ सभी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेल रही हैं लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रहा है। इस वजह से चर्चा हो रही है कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का लाभ मिल रहा है और इसी संबंध में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस का भी एक बयान मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है, जिस पर अब उन्होंने खुद सफाई दी है।
दरअसल, बीसीसीआई ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सरकार से पाकिस्तान जानें की अनुमति ना मिलने का हवाला देकर आईसीसी से हाइब्रिड मॉडल की बात कही थी। मजबूरन आईसीसी के साथ पीसीबी ने मिलकर इसको स्वीकार कर लिया और टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में निर्धारित कर दिए, जिसमें एक सेमीफाइनल भी शामिल है। फाइनल का वेन्यू अभी तक तय नहीं है लेकिन अगर भारत ने क्वालीफाई किया तो फिर इसका आयोजन भी पाकिस्तान में होना मुमकिन नहीं है।
पैट कमिंस ने भारत को लेकर बयान के मामले में दी सफाई
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चोट की वजह से नहीं खेल रहे पैट कमिंस के बयान का एक क्वोट CODE Cricket ने X पर पोस्ट किया, जिसमें कमिंस को भारत के दुबई में ही खेलने को लेकर यह कहा गया है कि आप यह तय नहीं कर सकते कि आप कहां खेलेंगे और कहां नहीं खेलेंगे... यह इन टूर्नामेंटों का मजाक बनाता है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का यह बयान काफी चर्चा का विषय बना हुआ था लेकिन अब उन्होंने खुद इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया है। कमिंस के मुताबिक, उन्होंने ऐसा बिलकुल भी नहीं कहा है।
आपको बता दें कि कमिंस के ऐसा कहने के कुछ समय बाद ही CODE Cricket ने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसमें उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान दिखाया था।
बात करें पैट कमिंस की तो वह आखिरी बार जनवरी में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नजर आए थे। इसके बाद, उन्होंने श्रीलंका दौरे से पिता बनने के कारण ब्रेक लिया था लेकिन फिर वह चोटिल हो गए और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। अभी उन्होंने कुछ समय पहले ही बताया कि उनकी आईपीएल 2025 में वापसी की उम्मीद है, जहां उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करनी है।