ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट मैच से बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एडिलेड में होने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच से बाहर होने से वो काफी दुखी हैं। हालांकि उन्हें उतनी ही खुशी माइकल नीसर के टेस्ट डेब्यू को लेकर हो रही है।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस एडिलेड डे-नाईट टेस्ट मैच से बाहर हो गए। उनके बाहर होने से कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। अब उनकी जगह दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मेजबान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पैट कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में माइकल नीसर को शामिल किया गया है और वो अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।
एडिलेड टेस्ट से बाहर होने से मैं काफी दुखी हूं - पैट कमिंस
पैट कमिंस ने ट्वीट करके ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "एडिलेड डे-नाईट टेस्ट मैच से बाहर होने से मैं काफी दुखी हूं लेकिन माइकल नीसर के टेस्ट डेब्यू से काफी खुश हूं। आखिरकार उन्हें अपनी टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिला। उन्होंने टीम में जगह बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। मैं खुद के बाहर होने से काफी दुखी हूं। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ साल से जिंदगी ऐसी ही रही है।"
आपको बता दें कि पैट कमिंस पिछली रात एडिलेड में एक रेस्टोरेंट में गए थे और वहां पर वो एक कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे और इसी वजह से वो पिंक बॉल टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। स्टीव स्मिथ तीन साल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था और उनके ऊपर बैन भी लगा दिया गया था। उनके ऊपर दो साल तक कप्तानी करने के लिए बैन लगाया गया था।