ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज को भले ही रिटेन कर लिया लेकिन वो सीरीज नहीं जीत पाए। पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बाकी के तीन मुकाबलों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया। हालांकि इसके बावजूद कप्तान पैट कमिंस खुश हैं। उनके मुताबिक सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटने से वो संतुष्ट हैं, क्योंकि जब दुनिया की दो सबसे बेहतरीन टीमें आपस में भिड़ती हैं तो फिर इसी तरह की कांटे की टक्कर होती है।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओवल में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। पहले दो मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते थे और उसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे और पांचवें मैच में जीत हासिल की। चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड जीत की स्थिति में थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला धुल गया था।
एशेज रिटेन करने को लेकर हमें गर्व है - पैट कमिंस
पैट कमिंस के मुताबिक उनकी टीम ने एशेज को अपने पास रखा और ये काफी बड़ी बात है। पांचवें टेस्ट मैच के बाद उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से 2-2 का ये रिजल्ट सही है। दो हाई-क्वालिटी टीमें आपस में टकरा रही थीं और ये काफी जबरदस्त सीरीज रही। हम यहां पर एशेज जीतने के लिए आए थे और टेस्ट क्रिकेट के लिए ये काफी अच्छा दिन रहा। हमने एशेज रिटेन कर लिया है और इसको लेकर काफी गर्व महसूस कर सकते हैं। इंग्लैंड की इस बेहतरीन टीम के खिलाफ ऐसा करना आसान नहीं है। इस सीरीज में कई सारे बेहतरीन मोमेंटे्स रहे जिसकी वजह से एशेज काफी स्पेशल हो जाता है। क्राउड जिस तरह का रहता है और फिर उस दबाव में खेलना, कई सारी चीजें होती हैं। मैं स्टुअर्ट ब्रॉड को भी बधाई देता हूं। उनका परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा ही अच्छा रहा है।