5 pacer with most five wicket haul in WTC history: 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके दो चक्र पूरे हो चुके हैं और मौजूदा समय में तीसरा चक्र खेला जा रहा है, जिसका फाइनल अगले साल होना है। फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत चार टीमों के बीच काफी कड़ी स्पर्धा देखने को मिल रही है और अभी तक कोई भी टीम अपनी जगह नहीं पक्की कर पाई है। टीमों के साथ-साथ खिलाड़ियों के बीच भी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस है। डब्ल्यूटीसी में अगर सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने की बात की जाए तो इसमें रविचंद्रन अश्विन सबसे आगे हैं। इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने अब तक 11 बार ऐसा किया है।
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाजों का जिक्र करें तो एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में पांच विकेट झटकने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉप पर हैं। इस आर्टिकल में हम उन सभी पांच तेज गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने डब्ल्यूटीसी में अभी तक सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट झटके हैं।
5. टिम साउदी
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। साउदी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक 36 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 बार फाइव विकेट हॉल लेने में सफलता हासिल की है।
4. जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टेस्ट क्रिकेट के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। हेजलवुड भले ही गति के मामले में अपने साथी तेज गेंदबाजों से पीछे हों लेकिन उनकी सटीक लाइन और लेंथ के सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं। हेजलवुड के नाम डब्ल्यूटीसी के 27 मैचों में 6 फाइव विकेट हॉल दर्ज हैं।
3. कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। रबाडा कई सालों से अपनी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड कर रहे हैं और लगातार बल्लेबाजों का काल बने हुए हैं। उन्होंने 31 मैचों में 7 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।
2. जसप्रीत बुमराह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी जलवा रहा है। उन्होंने पर्थ में फाइव विकेट हॉल लिया था और डब्ल्यूटीसी में बतौर तेज गेंदबाज यह कारनामा करने वाले टॉप गेंदबाज बन गए थे। हालांकि, अब उन्हें पैट कमिंस ने पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने 32 मैचों में 8 बार फाइव विकेट हॉल लिया है।
1. पैट कमिंस
एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी को सस्ते में निपटाने में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की अहम भूमिका रही। उन्होंने 57 रन देकर पांच विकेट झटके और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने डब्ल्यूटीसी में अभी तक 44 मैचों में 9 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं।