ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 24वें मैच में नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स को 309 रनों के विशाल अंतर से मात दी।
ग्लेन मैक्सवेल (106) के वर्ल्ड कप के सबसे तेज शतक और डेविड वॉर्नर (104) की उम्दा पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत रही और वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत पर कप्तान पैट कमिंस ने खुशी जताई। उन्होंने मैक्सवेल के साथ की शतकीय साझेदारी पर मजाकिया बयान भी दिया।
मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा, 'बहुत खुश हूं। यह पूरी तरह हमारा मैच था। 400 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे और फिर उसकी अच्छी तरह रक्षा की। इससे ज्यादा खुशी नहीं मिल सकती। ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली। मेरे ख्याल से हम दोनों ने शतकीय साझेदारी में बराबर का योगदान दिया (ठहाका)। मैक्सवेल ने शानदार शॉट लगाए। उनके सभी शॉट्स एक से बढ़कर रहे। हम उस स्टाइल से खेले, जिसके लिए जाने जाते हैं।'
कमिंस ने स्मिथ के रन बनाने पर भी खुशी जताई और अपनी टीम के अगले मैच के बारे में बातचीत की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'बहुत अच्छा लगा कि स्मिथ ने रन बनाए। हमारा पावरप्ले में विकेट लेने का लक्ष्य था, लेकिन बिना भाग्य के अच्छी गेंदबाजी की। एडम जंपा ने एक बार फिर चार विकेट लिए। अब हमारा मैच न्यूजीलैंड से है, जो कि शानदार टीम है। यह वर्ल्ड कप है और हम मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हैं। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने को बेकरार हैं।'
पैट कमिंस ने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया को किसी क्षेत्र में सुधार की जरुरत है, क्योंकि टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ सभी क्षेत्रों में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।