पैट कमिंस की माँ का हुआ निधन, बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 

पैट कमिंस की माँ काफी समय से बीमार थी
पैट कमिंस की माँ काफी समय से बीमार थी

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricekt Team) के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की माँ मारिया कमिंस का निधन हो गया है। वह काफी समय से गंभीर रूप से बीमार चल रही थीं और शुक्रवार को सिडनी में उन्होंने अंतिम सांस ली। कमिंस के माँ के निधन की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ट्वीट के माध्यम से साझा की और साथ ही बताया कि अहमदाबाद में भारत के खिलाफ (IND vs AUS) खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे।

मारिया कमिंस काफी समय से बीमार चल रही थी। उनका स्वास्थ्य हाल के समय में ज्यादा खराब हुआ और इसी वजह से पैट कमिंस को भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही वापस लौटना पड़ा। कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद सिडनी वापस लौट गए थे। बताया जा रहा था कि वह तीसरे टेस्ट से पहले आ जायेंगे लेकिन फिर उन्होंने जानकारी दी कि वह अभी नहीं लौटेंगे और इसके बाद वह चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी की भूमिका संभाल रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की माँ के निधन की खबर साझा की और ट्वीट में लिखा,

हम मारिया कमिंस के निधन से बेहद दुखी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, हम पैट, कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज सम्मान के तौर पर बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरेगी।
We are deeply saddened at the passing of Maria Cummins overnight. On behalf of Australian Cricket, we extend our heartfelt condolences to Pat, the Cummins family and their friends. The Australian Men's team will today wear black armbands as a mark of respect.

बीसीसीआई ने भी जताया दुख

मरिया कमिंस के निधन पर बीसीसीआई ने भी दुख जताया और दुख के समय में अपना समर्थन दिखाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

भारतीय क्रिकेट की ओर से, हम पैट कमिंस की मां के निधन पर अपना दुख व्यक्त करते हैं। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।
On behalf of Indian Cricket, we express our sadness at the passing away of Pat Cummins mother. Our thoughts and prayers are with him and his family in this difficult period 🙏

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment