9 फरवरी 2023 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इस सीरीज का इंतजार सभी को है, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर आरोप लगा है कि पर्यावरण संबंधी विषयों पर उनके विचारों की वजहों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करीब $40 मिलियन (ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) का नुकसान हुआ है। दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में पैट कमिंस ने एलिंटा एनर्जी के एक विज्ञापन में शामिल होने से मना कर दिया था, जिसके बाद इस विवाद की शुरुआत हुई थी।
हालांकि, पैट कमिंस ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों का खंडन किया है। कमिंस ने न्यूज कोर से इस आरोप के बारे में बात करते हुए कहा,
यह सब बकवास है। मैं जिस पद पर हूं, वहां अलग-अलग तरीकों के विवादों से घिर ही जाता हूं। मुझे इसका सामना करना होगा। जो आपको नहीं जानते वो आपके लिए अपनी राय बना लेते हैं। मेरे जनरेशन और मेरे आस-पास के जनरेशन वाले लोग अलग-अलग चीजों के लिए जुनूनी हो जाते हैं। ऐसे लोग काफी खुली सोच रखने वाले होते हैं। ऐसे में कई लोग अपने इन उसूलों को छोड़ नहीं सकते।
पैट कमिंस को इन्हीं कारणों की वजह से सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा,
मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं हर किसी को खुश नहीं सकता। स्टीव जॉब्स ने कहा था कि अगर वो ऐसा करना चाहते तो उन्हें आईस्क्रीम बेचनी चाहिए थी। मेरा काम अपनी टीम का नेतृत्व करना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। अगर ऐसी कोई और चीज होगी, जिसके लिए मैं जुनूनी रहूंगा और लगेगा कि मैं उससे कुछ बदलाव ला सकता हूं, तो मैं समय-समय पर उनके बारे में बात करता रहूंगा।
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होगी। इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस ही करेंगे।