पैट कमिंस ने जस्टिन लैंगर के कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन को लेकर दिया बड़ा बयान

Nitesh
Australia v England - 4th Test: Day 5
Australia v England - 4th Test: Day 5

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के नए कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक जस्टिन लैंगर का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंड नहीं किया है और इसको लेकर पैट कमिंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें लैंगर के साथ काम करना पसंद है लेकिन उन्हें कोच के तौर पर बनाए रखने या हटाने का फैसला बोर्ड के ऊपर निर्भर करता है।

पैट कमिंस के कप्तानी करियर की शुरूआत काफी शानदार तरीके से हुई। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से बुरी तरह हरा दिया। पैट कमिंस ने इस दौरान जबरदस्त गेंदबाजी की और कप्तानी भी काफी शानदार की। उन्होंने कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने नाम किए। 1982 के बाद एशेज टेस्ट में 5 विकेट चटकाने वाले वो पहले कप्तान बने।

हालांकि इन सब अच्छी चीजों के बीच जस्टिन लैंगर का कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन चर्चा का विषय बना हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक उनके कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और इसको लेकर काफी बयान सामने आ रहे हैं और इसी कड़ी में पैट कमिंस ने भी बयान दिया है।

बोर्ड अपनी तरफ से आंकलन कर रहा है - पैट कमिंस

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपी खबर के मुताबिक पैट कमिंस ने कहा "ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ में है। लैंगर काफी बेहतरीन काम कर रहे थे और चार सालों से टीम के साथ बने हुए थे। इस वक्त बोर्ड आंकलन में लगा हुआ है जो मेरे हिसाब से सही भी है।"

जस्टिन लैंगर को साल 2018 में सैंडपेपर गेट विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का कोच चुना गया था। ऑस्ट्रेलिया टीम इस महीने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और उसके बाद पाकिस्तान दौरे पर सीरीज खेलने के लिए जायेगी।

Quick Links