Pat Cummins on Virat Kohli and Rohit Sharma bad form : भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। किंग कोहली और हिटमैन की इस खराब फॉर्म ऐसी है कि उन्हें कोई भी गेंदबाज अपना शिकार बना सकता है। लेकिन फिर भी रोहित और विराट का कद ही इतना बड़ा है कि इस फॉर्म में भी विरोधी टीम के खिलाड़ियों के मन में उनका खौफ देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी दोनों खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कुछ ही दिनों के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस ब्लॉकबस्टर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पैट कमिंस ने विराट और रोहित पर बड़ी बात कही है। कंगारू कप्तान ने माना कि भले ही उनकी फॉर्म खराब है, लेकिन ये दोनों इतने बड़े बल्लेबाज हैं कि कम नहीं आंका जा सकता है।
पैट कमिंस के मन है रोहित-विराट का डर
पैट कमिंस ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए कहा,
“वास्तव में यह जानना मुश्किल है। हर खिलाड़ी अच्छे फॉर्म या बुरे फॉर्म से गुजरता है। अगर आपका टेस्ट करियर लंबा है, तो आपको कुछ छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। हमारा काम स्पष्ट रूप से भारतीय बल्लेबाजों को जितना हो सके उतना शांत रखना है, इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। वे दोनों निश्चित रूप से भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं, इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है।”
टीम इंडिया के लिए पिछले करीब 15 साल से भी ज्यादा समय से खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म बहुत ही खराब रही है। हालिया दो घरेलू टेस्ट सीरीज में दोनों ही बल्लेबाज सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों में जहां कप्तान रोहित शर्मा 13.30 की औसत से सिर्फ 133 रन बना सके हैं, तो वहीं विराट ने 5 टेस्ट में 21.33 की औसत से 192 रन ही बनाए। इन दिग्गज बल्लेबाजों से अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।