सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच आईपीएल (IPL) मुकाबले के दौरान एम एस धोनी की एंट्री को लेकर पैट कमिंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही धोनी ने स्टेडियम में एंट्री की, इतना ज्यादा शोर हुआ कि जितना उन्होंने शायद पहले कभी नहीं सुना था।
आईपीएल 2024 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस टार्गेट को सनराइजर्स ने आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह सीएसके को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
मैदान में क्राउड काफी जबरदस्त था - पैट कमिंस
मैच के बाद बातचीत के दौरान पैट कमिंस ने टीम को मिली जीत को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
ये अलग मिट्टी की पिच थी और इसी वजह से जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया ये स्लो होती गई। शिवम दुबे ने स्पिनर्स के खिलाफ काफी अच्छी हिटिंग की। हमने सोचा कि ऑफ कटर डालकर देखते हैं। मैदान में क्राउड भी आज काफी जबरदस्त था। जैसे ही एम एस धोनी बैटिंग के लिए आए, मैंने बहुत ज्यादा शोर सुना।
आपको बता दें कि टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 3 ओवर से पहले ही 46 रन बना दिए। अभिषेक ने 12 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 और ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर 31 रन बनाए। इसके बाद सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित हो गई। रही सही कसर एडेन मार्करम ने पूरी कर दी। उन्होंने 36 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली।