ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी कप्तानी को लेकर काफी चौंकाने वाला बयान दिया है। कमिंस ने कहा है कि वो अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान कप्तानी नहीं करेंगे। पैट कमिंस के मुताबिक उन्हें नहीं लगता है कि वो इतने लंबे समय तक कप्तानी कर पाएंगे।
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने सबसे पहले अपनी कप्तानी में टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जिताया था। उसके बाद भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में भी टीम को चैंपियन बनाया था। वहीं हाल ही में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में टीम ने एकतरफा हराया था।
मैं अपने पूरे करियर तक कप्तानी नहीं करुंगा - पैट कमिंस
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी के फ्यूचर को लेकर बयान दिया। उन्होंने बताया कि वो अपने पूरे करियर तक कप्तानी नहीं करेंगे। कमिंस ने कहा,
अगर मेरी फिटनेस और फॉर्म दोनों सही रहे तो फिर मैं अपने मिड-30 तक खेलना चाहुंगा। मुझे नहीं लगता है कि इतने लंबे समय तक मैं टीम की कप्तानी कर पाउंगा। क्योंकि हर समय पूरी तरह से फ्रेश रहना काफी जरुरी है। अगर मैंने अगले सात या आठ साल और खेला तो फिर मुझे काफी हैरानी होगी अगर मैं तब तक कप्तानी करता रहूं।
आपको बता दें कि पैट कमिंस इस वक्त कंगारु टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और पहला मुकाबला 29 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और कोई चौंकाने वाला बदलाव नहीं हुआ है। टीम के सारे गेंदबाज वही हैं जो पाकिस्तान सीरीज से ही खेल रहे हैं। स्टीव स्मिथ इस बार भी ओपन करेंगे।