ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज चाहता है कि कैमरन ग्रीन आईपीएल में खेलें, दी बड़ी प्रतिक्रिया 

Australia v England - ODI Series: Game 1
Australia v England - ODI Series: Game 1

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अगले साल भारत में होने वाले आईपीएल (IPL) में नहीं खेलेंगे लेकिन वह चाहते हैं कि कैमरन ग्रीन इस टूर्नामेंट में खेलें। हालांकि कमिंस ने इस बारे में खुलकर नहीं बोला लेकिन दबी जुबान उन्होंने अपनी बात कही है।

SEN रेडियो से बातचीत में कमिंस ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन में अभी समय है लेकिन कैमरन ग्रीन इसमें शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान स्वार्थी होकर देखूं, तो मैं कहूँगा कि वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। कमिंस ने कहा कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिलने पर आप किसी को कैसे रोक सकते हैं।

कमिंस के बयान से साफ़ होता है कि वह भी चाहते हैं कि कैमरन ग्रीन को आईपीएल में मौका मिले। इस मेगा इवेंट में खेलने के बाद कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाका किया है। ऐसे में हर देश के खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं। आईपीएल में नाम और पैसा दोनों है।

पैट कमिंस इस बार नहीं खेलेंगे

Australia v England - ODI Series: Game 1
Australia v England - ODI Series: Game 1

कमिंस इस बार आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट से अलग होने का निर्णय लिया है। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में देखते हुए आईपीएल नहीं खेलने का फैसला लिया है। उनकी टीम केकेआर ने उनको रिलीज भी कर दिया है। ऐसे में देखना होगा कि केकेआर कौन से अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगी।

आईपीएल ऑक्शन 23 दिसम्बर को होना है। खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने का समय भी जा चुका है। टीमों का ध्यान अब ऑक्शन से कुछ धाकड़ नामों को अपने साथ शामिल करने की तरफ है। बोर्ड भी नीलामी प्रक्रिया की तैयारी में है। हालांकि ऑक्शन छोटा होगा लेकिन कुछ नामी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगते हुए देखी जा सकती है।

Quick Links