सनराइज़र्स हैदराबाद की MI के खिलाफ IPL 2024 में जोरदार जीत के बाद पैट कमिंस की आई प्रतिक्रिया, युवा बल्लेबाज को जमकर सराहा

सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस
सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस

IPL 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने जीत का खाता खोल दिया है और टीम ने सीजन के अपने दूसरे मुकाबले (SRH vs MI) में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी जबरदस्त रही और वही नतीजे में निर्णायक भी साबित हुई। सनराइज़र्स हैदराबाद की जीत से कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी खुश नजर आये और उन्होंने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की भी तारीफ की, जिन्होंने एक जबरदस्त पारी खेलते हुए हैदराबाद टीम के लिए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया।

सनराइज़र्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी मिलने का भरपूर फायदा उठाया। टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया, जिसकी वजह से हैदराबाद ने पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद टीम ने आईपीएल की एक पारी में शुरूआती 10 ओवरों में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाया और फिर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल (277/3) बनाया। मुंबई इंडियंस ने भी बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रयास किया लेकिन आखिरी में 31 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बातचीत करते हुए पैट कमिंस ने कहा, "वह कुछ अलग था। यह उन मैचों में से एक है। ऐसा लगा जैसे वे जब चाहें बाउंड्री ढूंढ रहे थे। विजयी टीम के रूप में समाप्त करना अच्छा था।"

कमिंस ने आगे अभिषेक शर्मा को लेकर बात की, जिन्होंने 23 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और इस दौरान 16 गेंदों में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया। इस युवा खिलाड़ी को लेकर उन्होंने कहा, "वास्तव में प्रभावशाली, आईपीएल में आप बहुत दबाव के साथ खेलते हैं लेकिन वह बहुत स्वतंत्रता के साथ खेलता है।"

सनराइज़र्स हैदराबाद की पहली पारी में बल्लेबाजी योजना और घरेलू समर्थकों को लेकर कमिंस ने कहा, " आप कभी 270 रनों के लिए नहीं खेलते लेकिन हम आक्रामक होना चाहते थे। यह एक अच्छा विकेट था, इसलिए हमें यह स्वीकार करना होगा कि कुछ बाउंड्री आएँगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि गेंद के साथ स्पष्ट योजना हो। मैदान में अद्भुत माहौल, यहां खेलने का आनंद लिया, अविश्वसनीय रूप से जोरदार था।"

Quick Links