ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने वनडे क्रिकेट में अपने फ्यूचर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अभी वर्ल्ड कप तक खेलेंगे और इसके बाद फैसला लेंगे कि उन्हें क्या करना है। पैट कमिंस के मुताबिक वर्ल्ड कप के बाद वो अपने वनडे फ्यूचर को लेकर कोई निर्णय लेंगे।
आरोन फिंच के संन्यास के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि तबसे लेकर अभी तक कमिंस ने केवल एक ही बार टीम का नेतृत्व किया है। पैट कमिंस टेस्ट मैचों में भी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
कप्तानी के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास कई विकल्प हैं - पैट कमिंस
पैट कमिंस से जब उनके वनडे फ्यूचर के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
ईमानदारी से कहूं तो अभी तक मैंने इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोचा है। हम इस वर्ल्ड कप में खेलेंगे और उसके बाद आंकलन करेंगे। वनडे में कई प्लेयर्स ने टीम की कप्तानी की है। स्टीव स्मिथ ने कुछ मौकों पर और जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने भी की थी। इसके अलावा एलेक्स कैरी भी हैं। इसलिए वर्ल्ड कप के बाद मैं इस बारे में कुछ सोचुंगा। अच्छी बात ये है कि हमारे पास कप्तानी के लिए ऑप्शन हैं। मिचेल मार्श सबसे बेहतरीन विकल्प हैं क्योंकि वो टी20 में भी टीम को लीड कर रहे हैं। वर्ल्ड कप से पहले जितने वनडे हमें खेलने हैं अगर उसमें कुछ दिग्गज खिलाड़ी ना खेलें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
आपको बता दें कि मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके लिए मार्श को कप्तान नियुक्त किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में मिचेल मार्श सीनियर प्लेयर हैं। अब उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर अपनी लीडरशिप स्किल को साबित करने का मौका है।