जस्टिन लैंगर के 'कायर' वाले बयान पर पैट कमिंस ने किया बड़ा पलटवार

Australia v West Indies - First Test: Previews
Australia v West Indies - First Test: Previews

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर के 'कायर' वाले बयान पर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई भी कायर नहीं है और ये काफी निराशाजनक है कि कई बार चीजों का फोकस मैदान के अंदर से ज्यादा बाहर की तरफ हो जाता है।

दरअसल जस्टिन लैंगर ने कहा था कि जब उन्हें कोचिंग से हटाया गया तो उस वक्त टीम नंबर वन थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें हटा दिया गया। जस्टिन लैंगर ने ये भी आरोप लगाया कि उनके पीठ पीछे उनकी काफी बुराई की गई थी। उन्होंने कहा कि हर कोई मेरे सामने तो काफी अच्छे से पेश आ रहा था लेकिन पीठ पीछे काफी कुछ हो रहा था जिसे मैं अखबारों में पढ़ रहा था। कई सारे जर्नलिस्ट लिखते थे कि उन्हें 'सोर्स' से पता चलता है लेकिन मैं ये कहूंगा कि इस शब्द की बजाय कायर शब्द लिखना चाहिए था क्योंकि सोर्स से आपका क्या मतलब है। मेरे सामने किसी ने कुछ नहीं कहा और पीठ पीछे अपने एजेंडे के लिए खबरें लीक की।

हमारी टीम पर इस बयान का कोई असर नहीं पड़ा है - पैट कमिंस

वहीं जब पैट कमिंस से लैंगर के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई भी कायर नहीं है। उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई भी कायर नहीं है। मैं शायद प्राइवेट बातचीत का खुलासा नहीं करूंगा। मेरे हिसाब से ये शायद निराशाजनक है कि फोकस कई बार मैदान से बाहर की चीजों की तरफ हो जाता है। हालांकि इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ा है। मेरे हिसाब से लैंगर ने बाद में ये स्पष्ट भी कर दिया कि वो क्या कहना चाहते थे और इसके लिए उन्हें शुक्रिया। पिछले 12 महीनों के दौरान हमने जिस तरह से खेला उस पर हम काफी गर्व महसूस करते हैं। खिलाड़ियों ने अपना मनोबल ऊंचा रखा है।

Quick Links